लुधियाना. पंजाब खेतीबाड़ी यूनिविर्सटी के सुपरिंटेंडेंट का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शव सोमवार देर शाम हंबड़ा रोड साई धाम के नजदीक प्रवीला सिटी के एक खाली प्लाट में से मिला. शव को देख राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचित किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना पीएयू की पुलिस ने शव की जांच की और परिजनों को सूचित किया.
मृतक की पहचान है बोवाल के इलाके में रहने वाले गुलशन मेहता के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उनका आरोप है कि शायद किसी ने हत्याकर शव का सरिया से लटका दिया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में भेज कर जांच शुरू की.
परिजनों के मुताबिक मृतक गुलशन के भाई को पीएयू से फोन आया कि गुलशन दफ्तर में नहीं पहुंचे हैं. जिसके उपरांत उसका भाई गुलशन के घर गया तो उनकी पत्नी ने कहा कि वह सुबह टिफिन लेकर काम पर गए हैं. वहीं कुछ समय के बाद पीसीआर दस्ते ने किसी व्यक्ति को भेजा. उसने उन्हें आकर कहा कि उनके भाई का हंबड़ा रोड साईं धाम नजदीक प्रवीला सिटी में एक्सीडेंट हो गया है, जिसके उपरांत वह परिवार के साथ वह पहुंचे तो पहुंचे तो दंग रह गए.
उनके भाई का शव सरिया से लटक रहा था. एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि गुलशन मेहता लुधियाना के पंजाब खेतीबाड़ी यूनिविर्सटी में सुपरिंटैंडैंट के पद पर तैनात था, जिसके दो बेटियां है. उसके शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा.
- Upma Recipe: ठंड में ब्रेकफास्ट में खाएं गरमा गर्म बाजरा उपमा, स्वादिष्ट भी और हेल्थी भी…
- CG CRIME : जमानत पर छूटकर आए आरोपी ने चाकू से किया हमला, युवक घायल
- रामानुजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8.87 करोड़ रुपए की शासकीय राशि गबन करने वाला एसडीओ संजय गिरफ्तार
- ‘एक-एक कर सब अलग हो जाएंगे’, महाराष्ट्र में सपा के MVA का साथ छोड़ने पर बोले विजय कुमार सिन्हा, इल्तिजा मुफ्ती के लिए कही ये बात
- जैविक खेती की ओर बढ़ता किसानः अन्नदाता गोबर से खुद बना रहा खाद-दवाई, कम खर्च से हो रहा मोटा मुनाफा