Most T20I matches played: आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा कमाल कर दिखाया है. ये खिलाड़ी पिछले कई सालों से लगातार खेल रहा है और इसी कंसिस्टेंसी के दम पर अब उसने रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

Most T20I matches played: आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग एक बार फिर चर्चा में हैं. 35 साल के इस सीनियर बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में वो कमाल कर दिखाया, जिसके चलते उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है. इस खिलाड़ी ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचा है. UAE के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब स्टर्लिंग मैदान पर उतरे, तो उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम किया. अब सवाल ये है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कर दिखाया, जिससे रिकॉर्ड बुक में खलबली मच गई है?
30 जनवरी 2025 की रात पॉल स्टर्लिंग ने अपने T20I करियर का 160वां मैच खेला. इस मैच के साथ वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके दम पर स्टर्लिंग ने रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित ने अपने करियर में 159 टी20 मैच खेले थे और टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर संन्यास का ऐलान कर दिया था.
अपने 160वें मुकाबले में स्टर्लिंग सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. टी20 में स्टर्लिंग, वहीं टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 200 टेस्ट खेले और 463 वनडे मैचों में हिस्सा लिया.
T20I में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)- 160
रोहित शर्मा (भारत)- 159
जॉर्ज डॉकरेल (आयरलैंड)- 153
मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)- 148
जोस बटलर (इंग्लैंड)- 144
2009 में खेला था पहला टी20 मैच
दाएं हाथ के तूफानी ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने 15 जून, 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. तब से लेकर अब तक वो लगातार टीम के लिए खेल रहे हैं. 1 जुलाई 2008 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेला था. 160 टी20 मैचों में वो 3874 रन बना चुके हैं, जिनमें 1 शतक और 24 फिफ्टी दर्ज हैं. वो अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 140 छक्के और 445 चौके मार चुके हैं.
क्यों मुश्किल होगा ये रिकॉर्ड टूटना?
अब पॉल स्टर्लिंग का यह रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल है, क्योंकि मौजूदा दौर में T20I मैचों की संख्या तेजी से बढ़ी है, लेकिन खिलाड़ियों को लगातार मौके नहीं मिलते. एक खराब सीरीज टीम से बाहर कर देती है. स्टर्लिंग के बाद सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले दिग्गजों की लिस्ट में जॉर्ज डॉकरेल, मोहम्मद नबी और जोस बटलर जैसे बल्लेबाज हैं, जिनका करियर आखिरी पड़ाव पर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


