
Pawan Singh News: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान कर दिया है. दरअसल पवन सिंह आज बुधवार को झारखंड के जमशेदपुर में अपनी फिल्म ‘काली माटी’ को प्रमोट करने पहुंचे थे. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी बिहार चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या दोनों पति पत्नी चुनाव में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे.
‘जीत से ज्यादा मेरे हार की चर्चा’
पवन सिंह ने कहा कि, भले ही काराकाट लोकसभा चुनाव में मेरी हार हुई, लेकिन एक बार फिर विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि, जीत से ज्यादा मेरे हार की चर्चा हुई. वहीं, बीजेपी में शामिल होने को लेकर पवन ने कहा कि, आने वाला समय बताएगा, मैं किसके साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा.
पवन सिंह पर दिलीप जायसवाल ने कही ये बात
पवन सिंह के चुनाव लड़ने का ऐलान करने को लेकर जब पत्रकारों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया कि क्या पवन सिंह भाजपा के संपर्क में हैं? इसके जवाब में दिलीप जायसवाल ने कहा कि, मैं सबको साथ लेकर चलने वाला व्यक्ति हूं. जो भी व्यक्ति भाजपा की विचारधारा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास करेगा और उस माहौल को आगे बढ़ाने का काम करेगा, हम उस पर विचार करेंगे.
ज्योति सिंह चुनाव लड़ने का ठोक चुकी हैं ताल
गौरतलब है कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जहां ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के समर्थन में जमकर प्रचार-प्रसार किया था. चुनाव में पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे. लोकसभा चुनाव के बाद से ही ज्योति सिंह लगातार काराकाट संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में लगी हैं. उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही किसी राजनीतिक दल में शामिल होने के साथ उसके टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं.
पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं ज्योति सिंह
बता दें कि ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं. साल 2018 में दोनों की शादी हुई थी. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की थी. फिलहाल दोनों का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.
हालही में ज्योति सिंह महाकुंभ में स्न्नान करती हुई नजर आईं थी. उन्होंने पवन सिंह की तस्वीर लेकर संगम में डुबकी लगाई थी और उसका वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इन सबके बीच पवन सिंह के तीसरी शादी की अफवाह भी सामने आई. वहीं, अब पवन सिंह ने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें