पटना। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह को व्हाट्सऐप के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार पवन सिंह को एक एसएमएस प्राप्त हुआ जिसमें साफ चेतावनी दी गई कि अगर वे सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस की शूटिंग करते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। संदेश मिलते ही पवन सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

मुंबई में दर्ज कराई शिकायत

धमकी मिलने के बाद पवन सिंह ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मुंबई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल उनके आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

धमकी के बावजूद पूरी की शूटिंग

जानकारी के मुताबिक धमकी मिलने से कुछ देर पहले ही पवन सिंह ने सलमान खान के शो बिग बॉस के लिए शूटिंग पूरी की थी। देर रात वे अपने मुंबई स्थित घर लौटे और यहीं फिलहाल वे ठहरे हुए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।

पहले मिली थी Y+ श्रेणी की सुरक्षा

चुनावी प्रचार के दौरान पवन सिंह को Y+ कैटेगरी सिक्योरिटी दी गई थी, हालांकि यह व्यवस्था अब उनके पास नहीं है, लेकिन खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने उन्हें अस्थायी सुरक्षा उपलब्ध कराई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

भोजपुरी इंडस्ट्री के प्रचारक संजय भूषण पाटियाला ने धमकी की कड़ी निंदा की है और कहा कि पवन सिंह की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं ओशिवारा पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया है।