Pawan Singh in Jawainiya Village: भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह कल सोमवार को बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड स्थित बाढ़ प्रभावित जवईनिया गांव पहुंचे थे। पवन सिंह यहां बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने और उनका हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे। हालांकि, जैसे ही उनके आने की सूचना लोगों को मिली, इलाके में मानो भूचाल सा आ गया। देखते ही देखते हजारों की संख्या में ग्रामीण और युवा सड़कों पर उमड़ पड़े। हालात इतने बेकाबू हो गए कि प्रशासन को कई थानों की पुलिस बल बुलानी पड़ी।

गाड़ी से नहीं उतर सके पवन सिंह

पवन सिंह का काफिला जैसे ही गौरा पुल के पास पहुंचा, वहां पहले से मौजूद भारी भीड़ ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा था और लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन लोग अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। भारी भीड़ के चलते पवन सिंह अपनी गाड़ी से बाहर तक नहीं निकल सके। प्रशासन ने उन्हें भारी पुलिस सुरक्षा के बीच वहां से सुरक्षित वापस भेजा। लौटते वक्त उन्होंने अपनी गाड़ी से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पवन सिंह का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिनमें दिख रहा है कि पवन सिंह बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन गाड़ी के चारों ओर भीड़ इस कदर जमा हो गई कि वह बाहर कदम भी नहीं रख सके। मौजूद हर शख्स उनके साथ फोटो या सेल्फी लेना चाहता था। भीड़ की वजह से पवन सिंह को बिना किसी मुलाकात के लौटना पड़ा।

पहले भी भेज चुके हैं राहत सामग्री

बता दें कि पवन सिंह इससे पहले भी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर चुके हैं। उन्होंने एक ट्रक राहत सामग्री भेजी थी, जिसमें बांस, तिरपाल सहित जरूरी सामान शामिल था। उनकी इस पहल को लोगों ने खूब सराहा और उनके क्षेत्रीय जुड़ाव ने उनके प्रति सम्मान को और भी बढ़ा दिया।

गौरतलब है कि बिहार में मॉनसून हर साल की तरह इस बार भी तबाही लेकर आया है। कई जिलों के गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जहां लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है। ऐसे समय में पवन सिंह जैसे लोकप्रिय चेहरे का मदद के लिए आगे आना लोगों के लिए उम्मीद की किरण है।

ये भी पढ़ें- खान सर ने गरीबों के लिए खोलेंगे डायलिसिस केंद्र, जर्मनी से मंगवाई गईं अत्याधुनिक मशीनें