पटना। भोजपुरी सुपरस्टार और अब तेजी से राजनीति की जमीन पर उतरते नजर आ रहे पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार खबर यह है कि वे उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) में शामिल हो सकते हैं। यह घटनाक्रम बिहार की सियासत को गर्माने वाला है खासकर तब जब विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं।
बीजेपी नेताओं से मुलाकात
पवन सिंह ने मंगलवार को पटना में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। इस मुलाकात में उनके साथ बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा भी मौजूद थे। सूत्रों की मानें तो यह केवल शिष्टाचार मुलाकात नहीं थी, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर राजनीतिक बातचीत हुई। इससे पहले सोमवार को भी पवन सिंह की मुलाकात तावड़े और सिन्हा से हुई थी। लगातार दो दिनों की यह मीटिंग्स इस ओर इशारा करती हैं कि पवन सिंह की एनडीए में फिर से वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
आरा से चुनाव लड़ सकते हैं पवन सिंह
सूत्रों की मानें तो पवन सिंह आरा विधानसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं। यही कारण है कि वे RLSP जैसे घटक दल के माध्यम से NDA में एंट्री की योजना बना रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो शाहाबाद क्षेत्र की राजनीति में बड़ा असर पड़ेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि पवन सिंह की एंट्री से भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर एनडीए को बड़ा फायदा हो सकता है।
शो छोड़ा, कहा, मेरी जनता ही मेरा भगवान है
हाल ही में पवन सिंह ने बिजनेस आइकन अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल को बीच में ही छोड़ दिया। शो छोड़ते समय उन्होंने कहा था मेरी जनता ही मेरा भगवान है और चुनाव के समय मेरा फर्ज है कि मैं उनके बीच रहूं। उनके इस बयान ने साफ कर दिया कि पवन अब पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं।
पहले भी आजमाया था सियासी मैदान
पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकी थी। भले ही वे हार गए लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिया कि जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और पकड़ मजबूत हो रही है। इस चुनाव में उनका असर केवल काराकाट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बक्सर और सासाराम तक फैला जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।
पत्नी ज्योति सिंह भी मैदान में
राजनीति में पवन सिंह अकेले नहीं आ रहे। उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह भी 2025 के विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर चुकी हैं। हाल ही में वे मुकेश सहनी से भी मुलाकात कर चुकी हैं। ज्योति पहले ही कई बार कह चुकी हैं कि वे चुनाव लड़ेंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें