Jyoti Singh News: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पिछले दिनों बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. वहीं अब उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश के कामों की जमकर तारीफ की है, जिसके बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकती हैं.

सीएम नीतीश और पीएम की तारीफ में कही ये बात

दरअसल ज्योति सिंह ने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी की तारीफ में कहा है कि, उन्होंने देश के लिए जो काम किया है उतना शायद ही कोई और पीएम देश के लिए कर पाए. आज भारत की धमक विश्व में बढ़ी है. वहीं, सीएम नीतीश की तारीफ में ज्योति ने कहा कि, “बिहार की महिलाओं के लिए उन्होंने प्रेरणादाई काम किया है. महिलाएं अब नौकरी, राजनीति और हर क्षेत्र में अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं. आज मैं रात में भी बेफिक्र होकर अपने घर जा सकती हूं. यह सब मुख्यमंत्री के कामों का ही नतीजा है. पहले के समय में महिलाएं रात में बाहर निकलने से डरती थीं.

नवीनगर सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

दरअसल ज्योति सिंह इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रोहतास दौरे पर हैं. पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि , जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. अगर किसी राजनीतिक दल से टिकट नहीं मिलता है, तो मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटूंगी.

माना जा रहा है कि ज्योति सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नवीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 3 दिन के प्रवास पर आज मधेपुरा पहुंचेंगे CM नीतीश कुमार, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा