
पटना। साल 2025 के अंत में बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसकी तैयारी में राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी लग चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को रिझाने और उनका मत अपने पाले में लाने के लिए रणनीति बना रही हैं। इसी बीच एक बार फिर पावर स्टार पवन सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। बीते कई दिनों से पावन स्टार के चुनाव लड़ने की खबरें चल रही हैं। इस पर अब पावर स्टार ने खुद जवाब दिया है।
लड़ेंगे ना भैया पीछे ना हटब
अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रचार प्रसार करने के लिए पवन सिंह मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे थे। इस दौरान उनसे बिहार विधानसभा में चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने बहुत पहले बोला था ना कि मेरी जीत से चर्चा ज्यादा मेरी हार की है। इस दौरान एक्टर ने भोजपुरी में कहा कि लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख दे लेने बानी, तब पीछे ना हटब। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा कि वो चुनाव में अपने पति का पूरा सहयोग देगी। उनके पक्ष में वो धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगी। बता दें कि ज्योति सिंह ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि ये अभी तक क्लियर नहीं है कि दोनों किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।
READ MORE : ‘मैं अगले एक हफ्ते में…’, मॉडल और साध्वी हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, रामलला के दर्शन कर कही चौंकाने वाली बात
पवन बोले- अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर एक्टर ने कहा कि आने वाला समय बताएगा, अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता। बता दें कि साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। पवन सिंह को भाकपा माले के राजा राम सिंह ने पराजित किया था।भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था। जिसे उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर अस्वीकार कर दिया था।
READ MORE : ‘खूनी’ सड़क पर मौत का तांडव: सड़क हादसे में मां-बेटे और भतीजे की गई जान, जानिए कैसे हुआ हादसा
वर्कफ्रंट कि बात करे तो पवन सिंह जल्द ही काली माटी नाम की फिल्म में दिखाई देने वाले है। जिसका निर्माण अर्जुन झा के बैनर तले हो रहा है। बद्रीनाथ झा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। इसके अलावा पवन सिंह पावन स्टार नाम की फिल्म में नजर आने वाले है। जिसका धमाका ट्रेलर आ चुका है। पवन सिंह धुआंदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें