संभव है कि दीपावली की छुट्टियों में आपने फिल्म सूर्यवंशी देखी होगी, नहीं देखी तो एक बार जरूर देखिएगा. क्योंकि इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर की बेटी ने एक पत्रकार का रोल अदा किया है. उस बेटी का नाम है पायल पाणिग्रही.
पायल पाणिग्रही मूलतः छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की रहने वाली है. इस फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार और रणवीर सिंह की इस फिल्म में काम करने का मौका मिला है. फिल्म के एक सीन में पायल मीडियाकर्मी की भूमिका में हैं, इन्हें गुंडों से छुड़ाने अक्षय कुमार आते हैं.
बता दें कि पायल को फिल्म के एक्टर रणवीर सिंह ने क्यूटीपाई नाम दे रखा था. शूट के दौरान जब भी मौका मिलता था रणबीर सिंह पायल के साथ मस्ती किया करते थे, पायल के गालों को खींचकर रणवीर सिंह उन्हें ओ माय क्यूटीपाई कहा करते थे.
इतना ही नहीं सूर्यवंशी फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी पायल के काम को काफी सराहा है. एक सीन में जब पहले ही टेक में पायल ने सीन को पूरा कर दिया तो रोहित शेट्टी ने कहा कि प्रोफेशनल ट्रेनिंग के साथ काम करने का यह नतीजा होता है, पायल ने बहुत अच्छा काम किया.
साउथ की फिल्मों में आ चुकी है नजर
करीब 2 साल पहले पायल पाणिग्रही ने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत एक इलेक्ट्रॉनिक्स की ऐड फिल्म के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने साउथ की कई फिल्में में काम किया. मौजूदा वक्त में पायल हैदराबाद में रह रही है और साउथ की कुछ प्रोजेक्ट में बतौर लीड एक्ट्रेस भी काम कर रही हैं. पायल ने महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल से स्कूली पढ़ाई पूरी की, उन्होंने दिल्ली के एक संस्थान से बाकायदा फिल्म निर्माण की पढ़ाई की. इसके बाद फिल्मों को कॅरियर के रूप में चुन लिया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक