लखनऊ. 21वीं सदी में भी लोग जाति-धर्म के नाम पर भेदभाव कर रहे हैं. कई मामले इंसानियत को शर्मसार कर देते हैं. ऐसे ही शर्मनाक मामला यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने सामने आया है. आरोप है कि कैटरिंग के ठेकेदार ने फंक्शन में मुस्लिम वेटर रखा, इसलिए आयोजक ने उसे पूरे पैसे नहीं दिए. ठेकेदार ने थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.

मामला लखनऊ कमिश्नरेट के थाना आलमबाग के पवनपुरी आलमबाग का है. पीड़ित का नाम प्रदीप कुमार गुप्ता है. वह पवनपुरी लेन आलमबाग का रहने वाला है. उसका कैटरिंग का बिजनेस है. वह यश कैटर्स के नाम से कैटरिंग का काम करता है. उसके मुताबिक, आरोपी मदनलाल वाजपेई की बेटी की शादी में कैटरिंग का ठेका उसे दिया गया था. उसे इस काम के लिए 4,25000 रुपए देने की बात कही गई थी, जिसमें से 70,550 रुपए का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. उसने इस पैसों की कई बार डिमांड की, लेकिन मदनलाल टालता रहा.

इसे भी पढ़ें – Big News : प्रॉपर्टी डीलर सुधीर गोयल के करीबियों पर ED की कार्रवाई, पत्रकार समेत 3 के ठिकानों पर छापेमारी

पीड़ित प्रदीप का आरोप है कि जब आखिरी बार मदनलाल से बात की गई थी तो मदनलाल की ओर से कुछ पॉइंट्स में सवाल भेजे गए और उसका जवाब देने के लिए कहा गया. सवाल यह था कि ‘जो फंक्शन हुआ था, उसमें जो महिला वेटर्स फूड को सर्व कर रही थीं, उनका नाम क्या है? वे किस जाति की थीं? फिर यह भी बताया गया कि जो वेटर्स काम के लिए लगाई गई थीं, वह मुस्लिम जाति की थीं इसलिए बाकी के पैसे नहीं दिए जाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक