
चंद्रकांत/बक्सर: जिले में डीप ग्रेवेल बोरिंग समरसेबुल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी वेंडरों को भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिला शिक्षा कार्यालय में बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने से आक्रोशित वेंडरों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया. उन्होंने आरोप लगाया कि 6 माह से उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है, जबकि सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.
स्वीकृति के बावजूद अटका भुगतान
वेंडरों ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत एजेंसियों का चयन कर विद्यालयों में डीप ग्रेवेल बोरिंग समरसेबुल निर्माण कार्य पूरा किया गया था. कार्य की गुणवत्ता की जांच के बाद प्रधानाध्यापकों ने प्रमाण पत्र जारी किया. इसके बाद कनीय और सहायक अभियंताओं ने भी कार्य का सत्यापन कर दिया. इतना ही नहीं भुगतान की स्वीकृति भी दी जा चुकी है, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से राशि जारी नहीं की जा रही है.
हर बार टाला जा रहा भुगतान
वेंडरों का कहना है कि बीते 6 माह से वे लगातार भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें टाल दिया जाता है. अब स्थिति यह हो गई है कि यदि 31 मार्च तक भुगतान नहीं हुआ, तो नियमानुसार यह राशि विभाग में लौट जाएगी, जिससे वेंडरों को भारी नुकसान होगा.
शिक्षा पदाधिकारी का पक्ष नहीं मिल सका
भुगतान की इस लंबित समस्या को लेकर वेंडरों में काफी रोष है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही भुगतान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस संबंध में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन नहीं लगा, जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका.
ये भी पढ़ें- Bihar News: खुले में मांस की बिक्री पर लगेगी रोक, नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की बनाई योजना
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें