PBKS vs DC IPL 2022: आईपीएल 2022 का 64वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हरा दिया. दिल्ली की इस सीजन में 13 मैचों में यह सातवीं जीत है.

दिल्ली ने पंजाब को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. वहीं, पंजाब किंग्स की 13 मैचों में यह सातवीं हार है. इस हार के साथ ही उनका टॉप फोर में पहुंचने का सपना टूट गया है. दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है.

मिचेल मार्श की 63 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलकर 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी.

दिल्ली के लिए शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. शार्दुल ने अपने चार ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिए. अक्षर पटेल ने अपने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए.वहीं, कुलदीप यादव ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए.

दिल्ली से मिले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ने पंजाब को अच्छी शुरुआत दी. चौथे ओवर में 38 रन के स्कोर पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो 15 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद भानुका राजपक्षे भी 04 रन बनाकर आउट हो गईं.

53 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद पंजाब को तीसरा झटका 54 के स्कोर पर लगा. धवन 19 रन बना सके. इसके बाद पंजाब की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन 03 और मयंक अग्रवाल 00 पर आउट हुए. इसके बाद हरप्रीत बराड़ 01 और ऋषि धवन 04 पर पवेलियन लौटे.

82 रन पर सात विकेट गिरने के बाद जितेश शर्मा और राहुल चाहर के बीच 41 रन की साझेदारी हुई. जितेश ने 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की जुझारू पारी खेली. वहीं राहुल चाहर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. कगिसो रबाडा ने 6 रन बनाए जबकि अर्शदीप 02 रन बनाकर नाबाद रहे.