PBKS vs DC IPL 2024: आईपीएल का आगाज हो चुका है. सीजन का दूसरा मुकाबला धवन के पंजाब किंग्स और पंत के दिल्ली कैपिटल्स के बीच चंडीगढ़ के नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा. पंत लंबे अरसे बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करते नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच फैंस को कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी. ये मुकाबला दोपहर 3ः30 से खेला जाएगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में 32 बार आमने-सामने हुए हैं. जहां पंजाब किंग्स ने 16 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 16 मुकाबलों में पंजाब को पटखनी दी है. लास्ट 2 मुकाबलों की बात की जाए तो पंजाब ने दोनों मैच अपने नाम किया है. हालांकि, रिकार्ड्स को देखें तो दोनों टीमों के बीच हमेशा से कांटे का मुकाबला देखने को मिला है. ऐसे में एक बार फिर दर्शकों को दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

14 महीने बाद पंत की वापसी


दिल्ली कैपिटल्स की टीम और ऋषभ पंत के लिए वो दिन आ ही गया, जब पंत एक बार फिर मैदान में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विरोधी टीम के लिए परेशानी का सबब बनेंगे. पंत कार हादसे के बाद क्रिकेट से काफी समय से दूर चल रहे थे. अब 14 महीने बाद पंत फिर से मैदान में वापसी कर रहे हैं. पंत की वापसी से टीम को मजबूती मिलने वाली है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्स – ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, खलील अहमद, स्वास्तिक छिकारा, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल.

पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), आशुतोष शर्मा मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, राइली रूसो, शशांक सिंह सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा , शिवम सिंह, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, तनय त्यागराजन, हरप्रीत भाटिया, प्रिंस चौधरी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें