PBKS vs KKR IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली KKR ने 6 में से 3 मैच जीते हुए हैं और अंक तालिका में टीम 5वें स्थान पर है। वहीं, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली PBKS ने अपने 5 में से 3 मैच जीते हैं और टीम छठे स्थान पर है।
PBKS को उसके पिछले मुकाबले में SRH के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं KKR ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 59 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से शिकस्त दी थी। ऐसे में आज जहां PBKS की नजर जीत की पटरी पर लौटने पर होगी, वहीं KKR अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
बता दें कि पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा, लेकिन उससे पहले आइए मैच से जुड़ी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
PBKS के लिए सबसे बड़ी चिंता उनकी गेंदबाजी है। अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल अब तक 11.13 की इकॉनमी रेट से रन खर्च कर रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के चलते अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो चुके हैं। वहीं, मार्को यान्सेन भी अब तक लय में नजर नहीं आए हैं। बल्लेबाजी में हालांकि टीम को कुछ राहत मिली है। कप्तान श्रेयस अय्यर (250 रन) के साथ-साथ युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य और शशांक सिंह ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया है। लेकिन विदेशी स्टार्स ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं।
दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी थोड़ी अस्थिर रही है। ओपनिंग जोड़ी बड़े स्कोर नहीं बना पाई है, लेकिन टीम की गेंदबाजी इस कमी को पूरा कर रही है। KKR के पास सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे अनुभवी और विविधतापूर्ण स्पिनर हैं, जो पंजाब के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
PBKS बनाम KKR हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में KKR का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें 33 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 21 मुकाबले KKR ने अपने नाम किए हैं। वहीं, PBKS ने 12 मैच जीते हैं। IPL 2024 में दोनों टीमें 1 मैच में भिड़ी थीं, जिसे PBKS ने 8 विकेट से जीता था। PBKS का KKR के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 262 रन है।
श्रेयस अय्यर पर होगी सभी की निगाहें

गौरतलब है कि आज के मैच में सभी निगाहें PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर पर होगी, क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन अपनी कप्तानी में KKR चैंपियन बनाया था, लेकिन KKR ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया और फिर पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत अदा कर अपने साथ जोड़ लिया। इसी के साथ अय्यर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत (27 करोड़) के बाद आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए है।
महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
बता दें कि महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से मिट्टी की होने की जगह रेत से तैयार की गई है। इससे यहां स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसी तरह इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए समान अवसर होते हैं। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए रन बनाने के लिए नजरें जमानी होती हैं। इस मैदान पर IPL में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं और 3 बार 200 का स्कोर पार हुआ है।
महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में IPL के आंकड़े

महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम IPL के 7 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने भी 3 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड PBKS (219/6 बनाम CSK, 2025) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड PBKS (142 बनाम GT, 2024) के नाम है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है।
महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में KKR खेलेगी पहला मैच
गौरतलब है कि महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। PBKS ने इस स्टेडियम में कुल 7 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 2 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर PBKS का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है। PBKS की ओर से प्रियांश आर्य इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। KKR ने इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला है।
PBKS और KKR दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यान्सेन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
इंपैक्ट प्लेयर: नेहल वढेरा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी।
मैच कहां देख सकेंगे लाइव?
पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें