पुणे. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2022 में अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा है. टीम ने एक मुकाबले में (PBKS vs LSG) पंजाब किंग्स को 20 रन से हराया. यह टीम की 9 मैचों छठी जीत है. आईपीएल 2022 के 42 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम 8 विकेट पर 153 रन ही बना सकी. कोई बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका.

तेज गेंदबाज कागिसाे रबाडा ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट 133 रन ही बना सकी. लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पंजाब की टीम टेबल में 8 अंक के साथ 7वें से पर बनी हुई है. उसकी यह 9 मैचों 5वीं हार है. लखनऊ की टीम चौथे से तीसरे नंबर पर आ गई है. उसके 9 मैच में 12 अंक हो गए हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 35 रन जोड़े. मंयक 17 गेंद पर 25 रन बनाकर दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. धवन भी इसके बाद चलते बने. उनका विकेट लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मिला. उन्होंने 15 गेंद पर 6 रन बनाए.

राजपक्षे और लिविंगस्टोन भी चलते बने

नंबर-4 पर उतरे श्रीलंका के भानुका राजपक्षे भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने आउट किया. उन्हाेंने 7 गेंद पर 9 रन बनाए. 58 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद मैच काफी रोमांचक हो गया था. इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन ने टीम को संभाला. लेकिन लिविंगस्टोन बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 16 गेंद पर 18 रन बनाकर मोहसिन खानकी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 2 छक्के लगाए.

पंड्या ने दिलाई बड़ी सफलता

क्रुणाल पंड्या ने 14वें ओवर में एक भी रन नहीं दिए और जितेश शर्मा को 2 रन के स्कोर पर आउट किया. इसी के साथ टीम का स्कोर 5 विकेट पर 92 रन हो गया. अब पंजाब को 36 गेंद पर 62 रन बनाने थे. पंड्या ने बेहद ही कसी हुई गेंदबाजी की. 4 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और 2 विकेट भी लिए. 15वें ओवर में बिश्नोई ने 11 रन दिए.