PBKS vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही पंजाब ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-1 में अपनी जगह पक्की कर ली है और फिलहाल 19 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। टीम अब 29 मई को क्वालिफायर-1 खेलेगी, जबकि हार झेलने वाली मुंबई को 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में उतरना होगा। अब दूसरी टीम का फैसला मंगलवार यानी कल लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होगा।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 57 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और कोई भी 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

पंजाब की ओर से गेंदबाजी में विजयकुमार विशाक, मार्को यानसन और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट झटके, जबकि हरप्रीत बरार को एक सफलता मिली।
185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत मजबूत रही। जोश इंग्लिस और प्रियांश आर्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत आधार दिया। इंग्लिश ने 73 रन और प्रियांश ने 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। अंत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विजयी छक्का जड़कर मैच को 18.3 ओवर में ही खत्म कर दिया। वह 16 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मुंबई के गेंदबाजों में मिचेल सैंटनर ने दो विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली।
मुंबई और पंजाब की प्लेइंग 11 (PBKS vs MI IPL 2025)
पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह
मुंबई इंडियंस (MI)
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें