PBKS vs RCB IPL 2022: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया है.
टीम के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. डु प्लेसिस ने 88 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरी पारी पंजाब के लिए राहुल चाहर ने शानदार गेंदबाजी की. हालांकि वे एक ही विकेट ले सके.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवरों में महज दो विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. इस दौरान कप्तान डु प्लेसिस ने तोबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 88 रन बनाए. डु प्लेसिस की इस पारी में 3 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. उनके साथी ओपनर खिलाड़ी अनुज रावत 21 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए.
अंत में दिनेश कार्तिक ने भी शानदार बैटिंग की. उन्होंने कोहली के साथ अच्छी साझेदारी निभाई. कार्तिक ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 32 रन बनाए. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि कोहली ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया.
पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की. राहुल ने 4 ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया. जबकि अर्शदीप ने 4 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट लिया. ओडियन स्मिथ काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 52 रन दे डाले. हरप्रीत बरार ने 3 ओवरों में 38 रन दिए. लिविंगस्टोन ने भी एक ओवर किया, जिसमें उन्होंने 14 रन दिए.