PBKS vs RR, IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम जीत की रथ पर सवार है और उसने अपने दोनों मैच जीते हैं। आज टीम जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में जीत की पटरी पर लौटी। संजू सैमसन को विकेटकीपिंग करने के लिए क्लीयरेंस मिल चुकी है और वह बतौर कप्तान आज के मैच में वापसी कर रहे हैं।

बता दें कि यह मैच PBKS के घरेलू मैदान मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आइए पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड आंकड़ों समेत मैच से जुड़ी सभी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

PBKS बनाम RR हेड टू हेड

PBKS और RR के बीच IPL में 28 मुकाबले खेले गए हैं। RR को 16 मैच में जीत मिली है और PBKS ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। IPL 2024 में दोनों टीमें 2 मैच में आमने-सामने थीं। पहले मैच को PBKS ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में RR की टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी। इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह पहली भिड़ंत है।

कैसा है मुल्लांपुर की पिच का मिजाज?

गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा संस्करण में चंडीगढ़ का नया मुल्लांपुर का महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स का नया होम ग्राउंड है। इस पिच पर बैटर्स और बॉलर्स दोनों को एक जैसा फायदा मिलता है। मुल्लांपुर में अब तक आईपीएल के 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने दो बार जीत हासिल की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 3 बार जीत दर्ज की। इस मैदान का औसत स्कोर 167 रन का है।

इस स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से मिट्टी की होने की जगह रेत से तैयार की गई है। इससे यहां स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसी तरह इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए समान अवसर होते हैं। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए रन बनाने के लिए नजरें जमानी होती हैं। इस मैदान पर IPL में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं और एक बार भी 200 का स्कोर नहीं बन पाया है।

कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया है। इस मुकाबले को RR की टीम ने जीता है। PBKS का रिकॉर्ड इस मैदान पर कुछ खास नहीं रहा है। उसने इस मैदान पर कुल 5 मुकाबले खेले हैं। 1 मैच में टीम को जीत और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। RR की टीम ने यहां सिर्फ 1 मैच खेला है, जहां उसे जीत मिली थी।

पंजाब और राजस्थान की दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स (PBKS)

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, लोकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह। नेहल वढेरा/हरप्रीत बराड़ में से कोई एक इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट हो सकता है।

राजस्थान रॉयल्स (RR)

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे। कुमार कार्तिकेय इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट हो सकते हैं।

मैच कहां देखें?

पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2024 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema या JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H