अमृतांशी जोशी,भोपाल। अलीराजपुर जिले के भगोरिया मेले में झाबुआ से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया और यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया की गाड़ियों पर बीते दिनों हमला हुआ था. इस पर मप्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने राजधानी भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हमारी गाड़ी पर पथराव हुआ था. हम सब ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. बावजूद इसके हम पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया. हमारी एफआईआर नहीं लिखी गई.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने आगे कहा कि पुलिस पर दबाव बनाया गया था. हमें संदेश भेजा गया कि सरकार के खिलाफ मत बोलिए. लेकिन मैं जेल जाने से नहीं डरता हूँ. जिसे जो करना है करे. हम सच के साथ हैं. हम डरने वाले नहीं है. उन्होंने इसे बीजेपी की साजिश बताया है. विक्रांत भूरिया ने कहा कि कंधा किसी और का था. बंदूक किसी और की थी.
इसके अलावा विक्रांत भूरिया ने कहा कि मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा और व्यापमं में कथित गड़बड़ी जैसे मामलों के कारण प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधेरे में चला गया है. मध्यप्रदेश व्यापमं -3 की तरफ़ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री के ओएसडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर लक्ष्मण सिंह के पास स्क्रीनशॉट कहां से आए. मामले के सामने आने के बाद अभी तक लक्ष्मण सिंह का मोबाइल ज़ब्त क्यों नहीं किया गया.
विक्रांत भूरिया ने कहा कि बीजेपी का संगठन भी इस बंदरबाट में शामिल है, जहां कृषि विस्तारक परीक्षा का फ़र्ज़ीवाड़ा सामने आया है. परीक्षा में चुने गए टॉप 10 उम्मीदवारों के फ़ोटो वी डी शर्मा के साथ वायरल हुए हैं. शिवराज सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और फ़र्ज़ीवाड़ा का तोहफ़ा दिया है.
बता दें कि 17 मार्च को अलीराजपुर जिले के जोबट भगोरिया हाट में शामिल होने कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया और यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया पहुंचे हुए थे. वापस झाबुआ लौटते समय जोबट कॉलेज के सामने उनकी गाड़ियों में हमला हुआ था. इस हमले में विक्रांत भूरिया के ड्राइवर के सिर में गंभीर चोटें आई थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें