रायपुर। जोगी कांग्रेस के नेता विधान मिश्रा और कांग्रेस के निलंबित विधायक आरके राय भूपेश बघेल के खिलाफ फिर से सीएम हाउस पहुँचे। एक और जमीन घोटाले के आरोप में सीएम से दस्तावेजों के साथ दोनों नेताओं ने भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत की।

विधान मिश्रा और आर के राय का आरोप है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कुटरचना के साथ अपने परिवार वालों के गलत नाम से 90 से ज्यादा एकड़ सीलिंग एक्ट के तहत सरकार को मिलने वाली जमीन को अपने कब्जे में कर लिया।

आपको बता दे कि भूपेश बघेल के परिवार पर ही 70 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा करने और प्लांट आंबटन में गड़बड़ी करने का आरोप दोनों ही नेता लगा चुके हैं।

आरोप है कि सीलिंग से बचने के लिए भूपेश बघेल के परिजनोें ने सीलिंग एक्ट से बचने के लिए दोनों ने अपने पिता का नाम बदलकर ज़मीन कब्जे में की. यह कुल ज़मीन 91 एकड़ की है. दोनों नेताओं का आरोप है कि भूपेश के परिवार ने ज़मीन को सीलिंग से बचाने के लिए भूपेश के भाई हितेश बघेल और बहन भारती बघेल के पिता का नाम अलग-अलग ज़मीनों में अलग-अलग दिखाया है.

आरोप है कि एक जगह की जमीन में दोनों के पिता का नाम नंद कुमार बघेल है जबकि दूसरी जमीन में हितेश बघेल के पिता का नाम सदानंद गौड़ दिखाया गया है जबकि भारती बघेल की दूसरी ज़मीन पर पिता का नाम हरिचरण सिंह है.