लक्षिका साहू, रायपुर. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में वोट चोरी होने की आशंका जताई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के चुनाव में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया है. राहुल गांधी की रिपोर्ट के बाद बैज ने यहां के चुनाव में वोट चोरी की आशंका जताई है और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है.

दीपक बैज ने कहा, जिस तरह से छत्तीसगढ़ में रिजल्ट आया, किसी ने कल्पना नहीं की थी कि बीजेपी की सरकार बनेगी, लेकिन जो रिजल्ट आए वह चौकाने वाले थे. कहीं ना कहीं बीजेपी किसी ना किसी माध्यम से वोट चोरी कर रही है. कहीं ना कहीं इस पर सवाल तो है. वो कौन लोग हैं, जिन्होंने नाम जोड़ा है. इसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. हम इस मामले को जनता तक लेकर जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें