सुप्रिया पांडेय, रायपुर. सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के धर्म गुरु, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को लेकर कहे गए अपशब्द पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, रायगढ़ में जिसने गुरु घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी की वह क्षमा योग्य नहीं है. इस पर बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए. बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे वित्तमंत्री ओपी चौधरी का करीबी है. भगवा गमछा पहने बीजेपी नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं. इस तरह की भाषा का प्रयोग करना अशोभनीय है.

राज्योत्सव स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं, इस मामले में दीपक बैज ने कहा, राज्य स्थापना दिवस में सरकार करोड़ो रुपए खर्च कर रही है. इसके बाद भी छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं लगाई गई. हमारी मांग है कि इस कार्यक्रम की शुरुआत राज्यगीत के साथ हो. रायगढ़ में भगवान की प्रतिमा तोड़ने के मामले में बैज ने कहा, रायगढ़ में भगवान की मूर्ति को नाली में फेंक दिया गया. यह बहुत चिंताजनक है. पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है, ये छत्तीसगढ़ की संस्कृति के खिलाफ है.

बारिश से फसल बर्बाद, किसानों को राहत पहुंचाए सरकार

मोंथा चक्रवात से हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस पर दीपक बैज ने कहा, पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. किसानों का फसल काटना शुरू हो गया है. खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान खराब होने की संभावना है. ऐसे में किसान चिंतित हैं कि फसल खराब हो तो क्या होगा. सरकार को सभी जिलों में निर्देश जारी कर आंकलन करवाना चाहिए, जिससे किसानों को राहत मिल सके.

मिनीमाता के नाम पर ही हो नए विधानसभा भवन का नाम

अमित जोगी की मांग पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का नाम मिनीमाता हो, ये मांग कांग्रेस ने ही उठाई थी. हम भी मांग करते हैं कि मिनीमाता के नाम पर ही नए विधानसभा भवन का नाम हो. हमारी राजनीति हिंसक नहीं है. अस्मिता की लड़ाई लड़ना, विरासत की पहचान बनाए रखना कांग्रेस का काम है. कांग्रेस अभी भी इस मांग पर कायम है.