रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा से बाहर पत्रकारों से बातचीत में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि वित्तीय स्थिति गड़बड़ा गई है, यहां तक कि सरकार वेतन तक नहीं बांट पा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भय और आतंक का माहौल है.

भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और अपराध चरम सीमा पर है. गरीब, किसान और आम जनता परेशान है, इसलिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई है. उन्होंने कहा कि सरकार का बजट कमीशनखोरी की भेंट चढ़ रहा है.

गुजरात चुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि गुजरात चुनाव में भले ही भाजपा जीती है, लेकिम कांग्रेस ने जनता का दिल जीता है. उन्होंने इतने कम सीट पर भाजपा को समेट देने को राहुल गांधी की जीत बताया.