रायपुर- कथित माओवादी नेता गणपति की ओर से पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को किए गए फोन काॅल मामले में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की जानकारी भूपेश बघेल ने पुलिस के आला अधिकारियों को दी है. विभाग इस मामले में जानकारी जुटाएगा. यदि कोई बातचीत हुई है, तो इसकी जानकारी पुलिस लेगी. मीडिया के सवाल के जवाब में डाॅ.रमन सिंह ने आगे कहा कि- फोन पर बात क्या हुई है,  यह तो भूपेश ही पुलिस को बताएंगे, इस पर मैं क्या बताऊं.
गौरतलब है कि मंगलवार की देर शाम एक संदिग्ध व्यक्ति ने भूपेश बघेल को फोन कर कहा कि वह माओवादी नेता गणपति बोल रहा है. इस फोन काॅल से भूपेश चौंक पड़े. उन्होंने तत्काल फोन को स्पीकर पर डालकर कथित गणपति से बातचीत की. इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य लोग भी बैठे थे.
पीसीसी चीफ का कहना है कि कथित माओवादी नेता गणपति ने उन्हें कहा है कि इस बात चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को समर्थन देंगे. संदिग्ध व्यक्ति ने यह भी कहा कि 37 सीटों को प्रभावित किया जा सकता है. हालांकि इस पूरे मामले में भूपेश बघेल ने देर रात ही दुर्ग एसपी को मौखिक सूचना दे दी है.