रायपुर. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल आज गिरौदपुरी धाम के दर्शन करने गए हुए थे. बघेल ने यहाँ राजनीतिक रसूख छोड़ एक आम श्रद्धालु की तरह कतार में लगकर पूजा अर्चना की. उन्होंने जोड़ा जैतखाम का लाइन में लगकर दर्शन किया. भूपेश बघेल ने गुरु गद्दी का भी दर्शन किया. कई बार राहुल गाँधी भी राजनीतिक हैसियत छोड़ कतार में आकर आम नागरिक की तरह देखे जा चुके हैं.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया इन दिनों राज्य के दौरे पर आये हुए हैं. पीएल पुनिया भी गिरौदपुरी दर्शन करने गए हुए थे. गिरौदपुरी सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास की तपस्थली के रूप में विश्व विख्यात है. यहाँ भाजपा और कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज गुरु गद्दी का माथा टेकने पहुँचते हैं. गिरौदपुरी का दर्शन करने बीते साल राहुल गाँधी भी पहुंचे हुए थे.