राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पूर्व कार्यकारिणी पर गुस्सा फूट पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने पुरानी नियुक्तियों पर भी नाराजगी जताई है। वहीं इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि पीसीसी चीफ पुराने नेताओं को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि संगठन के एक पद पर कई लोगों को दायित्व दिया जाता है, जो पद का महत्व कम कर देता है। एक पद पर सैकड़ों पदाधिकारी बना देते हैं, उसका कोई महत्व नहीं रहता है।

इन सांसदों का कट सकता है टिकट: लोकसभा चुनाव को लेकर कल दिल्ली में बड़ी बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर लग सकती है मुहर

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि कांग्रेस के संविधान के हिसाब से पद बांटे जाएंगे। साथ ही ब्लॉक लेवल पर मीटिंग और पार्टी के कार्यक्रम नहीं होने पर भी जीतू पटवारी ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक लेवल पर अध्यक्ष कभी मीटिंग नहीं लेते है। सोशल मीडिया के संगठन को महत्व देने चाहिए, उसके बगैर संगठन खड़ा नहीं होगा।

MP में लागू होगा गुजरात मॉडल: चेक पोस्टों पर होगी ऑनलाइन प्रक्रिया, परिवहन मंत्री ने कही यह बात

वहीं जीतू पटवारी के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता अजय सिंह यादव ने कहा कि पीसीसी चीफ पुराने नेताओं को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को नीचा दिखाने का प्रयास है। इसलिए बैठकों में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि खुद 2 महीने में नियुक्तियां नहीं कर पाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H