भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ का आज 77वां जन्मदिन है. कमलनाथ के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ता कांग्रेस नेता का जन्मदिन मना रहे हैं. साथ ही बीजेपी-कांग्रेस के तमाम नेता भी कमलनाथ को बधाई दे रहे हैं. इसी बीच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

सीएम शिवराज सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”माननीय कमलनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! भगवान महाकाल से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.” वहीं कमलनाथ के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- पिता जी आपको जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ!!

पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- ”मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं’ बाबा महाकाल से आपके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना हूं.”

बड़ी खबर: चुनाव ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम 

दिग्विजय सिंह कमलनाथ को बधाई देते हुए कहा, ”पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के यशस्वी अध्यक्ष, माननीय श्री कमलनाथ जी को जन्मदिवस की अनंत व अशेष शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं.”

कमलनाथ साल 1979 से छिंदवाड़ा से लगातार सांसद रहे हैं. अपवादस्वरूप एक बार ही वे यहां से हारे हैं. कमलनाथ का जन्म 18 नवंबर 1946 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. कमलनाथ की प्रारंभिक शिक्षा भी कानपुर में ही हुई थी. उनके पिता महेंद्र नाथ और लीला नाथ उन्हें पढ़ा लिखाकर वकील बनाना चाहते थे. कमलनाथ 1979 में पहली बार छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए. इसके बाद 1984, 1990, 1991, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में वे लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.

कमलनाथ 1991 से 1994 तक केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री, 1995 से 1996 केंद्रीय कपड़ा मंत्री, 2004 से 2008 तक केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री, 2009 से 2011 तक केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री, 2012 से 2014 तक शहरी विकास व संसदीय कार्य मंत्री रहे. उन्होंने भारत की शताब्दी और व्यापार, निवेश, उद्योग नामक पुस्तक भी लिखी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus