रायपुर। कवर्धा में होने वाले धार्मिक आयोजन को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी का हिडन एजेंडा करार दिया है. उन्होंने कहा कि 2023 और 2024 चुनाव के मद्देनजर इसका आयोजन किया जा रहा है, लेकिन भाजपा को इसका फायदा होने वाला नहीं है, क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता सब समझती और जानती है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने धान खरीदी और बारदाना संकट पर पत्रकारों से सवालों का जवाब देते हुए कहा कि
सभी केंद्रों में धान खरीदी उत्साहपूर्वक जारी है. किसानों के साथ सरकार हर मोर्चे साथ खड़ी है. किसानों की तमाम समस्याएं दूर की जा रही है. उन्होंने बारदाना संकट के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि संकट बीच भी खरीदी जा रही है, कहीं कोई रुकावट नहीं है. भूपेश सरकार को किसानों का पूरा सहयोग मिल रहा है.

वहीं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मरकाम ने कहा कि कांग्रेस ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. बागियों को मनाने का काम जारी, नाम वापसी कराया जा रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट हैं. पार्टी सभी सीटों पर मजबूती से लड़ रही है. कोरिया जिले को लेकर जो विवाद था, उसे भी सुलझा लिया गया है.