पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। बिन्द्रानवागढ़ के देवभोग के कई गाँव मे केंद्र के कृषि कानून के विरोध में पदयात्रा कर रहे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रोहनागुड़ा में किसानों को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन कानून इतना घातक है कि छोटे-बड़े सभी किसानों की हालत मजदूर जैसे हो जाएगी.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शुक्रवार को बिन्द्रानवागढ़ विधान सभा के देवभोग क्षेत्र में केंद्र के कृषि कानून के विरोध में स्थानीय कार्यकर्ता व सैकड़ो पदाधिकारियों के साथ मिल कर पदयात्रा निकाली. यात्रा कुम्हडाई खुर्द से होते रोहनागुड़ा, कुर्मिबासा, मूँगिया, झराबहाल होते देवभोग पहुंची. ग्रामीणों ने जगह-जगह पदयात्रियों का आतिशबाजी कर स्वागत किया. पद यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला प्रभारी रंजीत कोशरिया ,प्रदेश महामंत्री पीयूष कोशरे, जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू समेत जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद हैं.

मरकाम ने यात्रा के दरम्यान रोहनागुड़ा व मूँगिया में किसानों को सम्बोधित किया. मरकाम ने कहा कि आज आपके गांव तक मुझे पदयात्रा निकालने आना पड़ा है. केंद्र के तीनों कृषि कानून का सर्वत्र विरोध हो रहा है, एकजुटता दिखा कर सभी इसका विरोध करें. काननू लागू हुई तो किसान को मजदूर बनते देर नही लगेगी. किसान के साथ कांग्रेस खड़ी है, इस अभियान में सभी का साथ जरूरी है.