रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. पार्टी का कहना है कि सेवा पखवाड़ा भाजपा की एक नई राजनीतिक नौटंकी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सेवा पखावड़ा जनता की नहीं मोदी की सेवा का पखवाड़ा है. मोदी की चाटुकारिता में भाजपाई सेवा पखवाड़ा बना रहे हैं. जनता ने केन्द्र सरकार की कमान देकर भाजपा को सेवा करने का मौका दिया है. पिछले 8 साल में भाजपा के लोग केन्द्र सरकार में काम करके लोगों की सेवा नहीं कर रहे हैं, महंगाई कम करके गरीब लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है. रोजगार उपल्बध कराकर युवाओं की सेवा करने का मौका मिला है. वादा किया था कि समर्थन मूल्य किसानों को मिलना सुनिश्चित करेंगे, 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे. चाहते तो इस दिशा में काम करके किसानों की सेवा करते. सेवा के नाम पर भाजपा केवल नौटंकी करती है. बयानबाजी करना, जुमलेबाजी करना भाजपा की पुरानी फितरत है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि देश जब कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब भी सेवा का अवसर मिला था, तब भाजपा की केन्द्र सरकार और मोदी दोनो अपने कर्तव्य से मुंह चुरा लिए थे. गंगा में लाशे बहती रही, लोगों को अस्पताल, दवाई, ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ा. कोविड काल के दौरान जब देश के मजदूर पैदल भूखे चल रहे थे, सड़को पर मर रहे थे, तब सेवा नहीं कर रहे तब ताली थाली बजा रही थी. लाखों लोगों की जान गई तब भाजपा ने सेवा भावना नहीं दिखाया अब सेवा की बात कर जनता के जले में नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं.
महात्मा गांधी का अनुयायी बनना बीजेपी का स्वांग- मरकाम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सेवा पखवाड़ा को महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से जोड़कर भाजपा बहुरूपिया कालनेमी बनने की नई नौटंकी कर रही है. एक तरफ तो गोडसे के जिंदाबाद करने का नारा लगाते हैं, दूसरी ओर गांधी जी के भक्त बनना चाहते हैं. महात्मा गांधी के अनुयायी बनने के पहले नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद का नारा लगाने का साहस तो दिखाएं. गोडसे की पूजा करेंगे और महात्मा गांधी के अनुयायी बनने की नौटंकी करेंगे दोनो एक साथ नहीं चलेगा. देश की जनता समझ चुकी है, भाजपा का महात्मा गांधी के प्रति प्रेम का दिखावा और अनुयायी बनने का स्वांग राजनैतिक नौटंकी है.
इसे भी पढ़ें :
- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा टीम इंडिया का मैच विनर, जानें वजह…
- अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को चैलेंज दिया, बोले- हम चुनाव नहीं लड़ेंगे अगर….?- Kejriwal Challenged Amit Shah
- पुलिस के ड्रिंक एण्ड ड्राइव कार्रवाई के विरोध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सड़क पर लेटे, टीआई को दी धमकी, कांग्रेस ने कसा तंज- ‘ये है सत्ता का घमंड’
- छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा और औद्योगिक हब: अडानी समूह 60 हजार रुपए करोड़ से अधिक का करेगा निवेश, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर अडानी समूह के चेयरमैन ने किया बड़ा ऐलान
- भोपाल में बना नया रिकॉर्ड: स्वामी विवेकानंद की 18 हजार स्क्वेयर फीट में बनी विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली, CM डॉ मोहन ने किया शुभारंभ
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक