शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस बगावत करने वाले विधायकों पर कार्रवाई करने के मूड में है। 2 MLA रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे के खिलाफ Congress पार्टी लीगल एक्शन लेगी। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बावजूद इन दोनों नेताओं ने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। PCC चीफ जीतू पटवारी ने रिजाइन नहीं देने पर कानून कार्रवाई के संकेत दिए है।
एमपी में 29 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा हैं। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में मोदी की एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई। मोदी की गारंटी चाइन के माल की तरह है।
वहीं उन्होंने कांग्रेस से बगावत करने वाले विधायकों पर कार्रवाई करने के संकेत दिए है। रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी में शामिल हो गए है, लेकिन अब तक इस्तीफा नहीं दिया है। पार्टी जल्द ही लीगल एक्शन लेगी।
संगठन में बदलाव के संकेत
इसके अलावा जीतू पटवारी ने कांग्रेस में बड़ा बदलाव करने के भी संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि संगठन में जल्द बदलाव होगा। हम तीन-चार बार चुनाव हारे, हर चीज के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते है। हम में भी कमियां है, आने वाले तीन चार साल उन्हें ठीक करेंगे। कांग्रेस के संगठन को मजबूत करेंगे और विचारधारा (Ideology) पर काम करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक