समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार सुबह बड़वानी जिले के राजपुर विधानसभा विधायक और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के पैतृक निवास कासेल पहुंचे। उन्होंने बाला बच्चन से मिलकर उनकी बेटी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। 

READ MORE: मैं गरीब बैगा आदिवासी हूं, मुझे डॉक्टर बनना है… CM डॉ मोहन ने सुनी ‘रोती’ अनामिका की गुहार, अधिकारियों को दिए निर्देश, Doctor बनने का सपना अब होगा पूरा

जीतू पटवारी ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए एक दुखद घड़ी है, क्योंकि उनकी बेटी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। उन्होंने बाला बच्चन और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है। इस अवसर पर संजय दत्त सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे। 

READ MORE: भोपाल में कॉलेज छात्रा प्रिया की संदिग्ध मौत का मामला: शार्ट पीएम में हेमरेज व चोटों का खुलासा, प्रेम प्रसंग का भी एंगल! 

बता दें कि पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन का शुक्रवार तड़के इंदौर के रालामंडल में हुए एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। बेटी के निधन के बाद से ही बाला बच्चन के पैतृक निवास कासेल में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं का श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचने का सिलसिला जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H