सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ में गाय पर राजनीति गर्म है. सड़क से लेकर गौशालाओं में हो रही गायों की मौत को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया. कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रदेश भर में एक बड़ा प्रदर्शन करने वाली है.


5 लाख गाय गायब
गरमाई राजनीति के बीच आज दीपक बैज ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया. बैज का आरोप है कि छत्तीसगढ़ से 5 लाख गायब हो गईं. सरकार को बताना चाहिए गायें कहां गईं ?
तस्करी के पीछे कौन ?

दीपक बैज यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते 2 सालों से गायों की तस्करी बढ़ गई है. कहीं ऐसा तो नहीं तस्करी के पीछे भाजपा के लोग शामिल हैं? गौ रक्षक संगठनों की भूमिका आज कहां है ? क्यों गायों की तस्करी नहीं रुक रही है?
पीसीसी चीफ ने सवाल पूछते हुए कहा कि इन्हें किसका संरक्षण है? इसका जिम्मेदार कौन है? क्या भाजपा को गौ माता के नाम पर राजनीति ही करना है ? गौवंशों की सुरक्षा के लिए भाजपा ने क्या कदम उठाए ? कहां गए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद? उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में गौ तस्करी हो रही है. भाजपा के नेताओं को गांवों में जाकर देखना चाहिए. गौ तस्करी को लेकर भाजपा को जवाब देना चाहिए. कांग्रेस सरकार के वक्त 10 हजार गौठानों को भाजपा ने बंद कराया था, उसे वापस से शुरू करें.
गायों की मौत की जांच करने कमेटी गठित

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि समोदा में गायों की मौत की जांच के लिए कांग्रेस ने कमेटी तैयारी की है. गांव में बीते 3 दिनों में लगभग 40 गायों की मौत हुई है. इसके अलावा खरोरा और गुल्लू गांव में भी गौवंशों की भूख से मौत की खबर है. उनके खाने के लिए चारे की व्यवस्था नहीं की गई थी और मरने के बाद शव को खुले जगहों पर फेंक दिया गया था.
गौ माता के नाम रोटी सेंकते हैं भाजपाई : पीसीसी चीफ
उन्होंने भाजपा पर लगाया आरोप कि भाजपा और उनके कार्यकर्ता गौ माता के नाम पर करते राजनीति हैं. वह राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए गौ माता का नाम लेते हैं. दावा किया कि पौने दो साल से भाजपा की सरकार में ढाई हजार से अधिक गायों की भूख, एक्सीडेंट और जहरीली चीजों के सेवन मौत हुई है. उन्होंने एक आकंड़ा भी पेश किया.
- रोड एक्सीडेंट में 850 से अधिक गायों की मौत
- भूख के कारण 1200 से अधिक गायों की मौत
- जहरीला पदार्थ खाने से 200 से अधिक गायों की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें