रायपुर- प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी अब हेड आफ फारेस्ट फोर्स भी होंगे. वन महकमे की पूरी कमान अब चतुर्वेदी के हाथों होगी. इससे पहले तक मुदित कुमार इस पद पर काबिज थे. 15 अक्टूबर को हुई डीपीसी में मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

1985 बैच के आईएफएस अधिकारी राकेश चतुर्वेदी को भूपेश सरकार ने मुदित कुमार को हटाकर पीसीसीएफ बनाया था, लेकिन तकनीकी तौर पर हेड आफ फारेस्ट फोर्स मुदित कुमार ही बने रहे. अब डीपीसी के बाद हेड आफ फारेस्ट बनने का रास्ता साफ हो गया था. केन्द्र सरकार ने इसके लिए मध्यप्रदेश के वन बल प्रमुख डॉ. यू प्रकाशम को डीपीसी के सदस्य के रूप में नामांकित किया था. बता दें कि वन बल प्रमुख का वेतनमान मुख्य सचिव और डीजीपी के समकक्ष होता है.

देखे आदेश-