रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की लिखित परीक्षा का आयोजन 18 से 21 अक्टूबर तक राज्य के 5 संभाग मुख्यालयों के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा. कोरोना को ध्यान में रखते हुए आयोग ने परीक्षा के आयोजन को लेकर विशेष तैयारी की है, जिसकी जानकारी कलेक्टरों को दी गई है.

राज्य लोक सेवा आयोग की ओर पूर्व वर्षों की लगभग 8 से 9 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कर परीक्षा आयोजन किया जाता था, लेकिन वर्तमान परिदृश्य में कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 27 की गई है. यही नहीं पूर्व वर्षों में जहां एक परीक्षा केन्द्रों पर बैठक क्षमता 500 निर्धारित की जाती थी, इस वर्ष 500 बैठक क्षमता वाले परीक्षा केन्द्रों में बैठक क्षमता को सीमित कर 100 से 150 की गई है. वर्तमान में 27 परीक्षा केन्द्रों में से 100 बैठक क्षमता वाले 10 तथा 100 से अधिक क्षमता वाले 17 परीक्षा केन्द्र हैं. इसके अलावा पिछले वर्षों में एक कक्ष की बैठक क्षमता 24 अभ्यर्थी निर्धारित थी, उसे लगभग 12 से 15 तक सीमित किया गया है, जिससे कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र में अभ्यर्थियों के लिए मास्क/फेश कवर, हैण्ड सेनेटाइजर एवं परीक्षा कक्ष के बाहर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश देने हेतु दो प्रवेश द्वार रखे जाने की भी व्यवस्था की गई है, जिससे समस्त अभ्यर्थियों का निर्धारित समयावधि में थर्मल स्कैनिंग कराया जा सके. परीक्षा केन्द्रों में थर्मल स्कैनिंग के दौरान जिन अभ्यर्थियों का तापमान कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार अधिकतम हो तो उस अभ्यर्थी के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्र में अलग से कमरे की व्यवस्था किया जाकर संबंधित अभ्यर्थी तथा परीक्षा कार्य में लगे वीक्षक हेतु कोविड-19 के प्रोटोकॉल के गॉइडलाइन का पालन किया जाएगा.