लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने गुरुवार को सदन में समाजवादी पार्टी के PDA पर निशाना साधा है. सीएम ने अपने संबोधन की शरुआत एक श्लोक के साथ की. जिसके जरिए उन्होंने सपा पर हमला किया. सीएम ने कहा कि ‘यावज्जीवेत सुखं जीवेद ऋणं कृत्वा घृतं पिवेत, भस्मीभूतस्य देहस्य पुनरागमनं कुतः॥‘ उन्होंने आगे कहा कि ये स्थिति आप लोगों (सपा) की है. केवल अपने तक सीमित रहना.
इतना नहीं नहीं सीएम ने सपा के पीडीए का एक नया फुल फॉर्म बताया. उन्होंने कहा कि ‘आपका परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी भी उसी का नमूना है.’ ये परिवार डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PDA) की भावना ही इस पर अधारित है. जिसके बारे में स्वामी विवेकानंद ने कहा था कूपमंडूक होना. स्वामी विवेकानंद अपनी कथाओं में अक्सर ये कहा करते थे. एक कुंए में एक मेंढक था. वहीं पैदा हुआ था, वहीं पड़ा था और उसने दुनिया नहीं देखी थी. तो एक दिन एक बाहर का मेंढक उसमें आया. उसने पूछा कहां से आए हो. तो बाहर से आए हुए मेंढक ने कहा समुद्र से आया हूं. कुंए के मेंढक ने छलांग लगाकर पूछा इससे भी बड़ा? तो बाहर के मेंढक ने कहा हां इससे भी बड़ा. तब कुंए के मेंढक ने कहा तुम झूठ बोलते हो. सीएम ने सपा से कहा कि यही कूपमंडूक वाली स्थिति आप लोगों की है.
इसे भी पढ़ें : ‘हां हां इसी में आपको गर्मी आएगी, जब मुर्गा सुनेंगे’… नेता विपक्ष की बातें सुन हंस-हंसकर लोटपोट हुआ सदन, पांडेय ने कहा- बाबा की मशिनरी बहुत ठेक है…
इस श्लोक का अर्थ है?
श्लोक का अर्थ है कि ‘जब तक जीवन है सुख पूर्वक जीना चाहिए , चाहे इसके लिए ऋण लेकर भी घी पीना पड़े तो पीना चाहिए. जब मरने के पश्चात शरीर नष्ट हो कर राख बन जाता है तो मनुष्य का फिर से आना (पूनर्जन्म) कैसे संभव हो सकता है. अतः जब तक जीवन है उसे पूरी तरह खुलकर खुब मस्ती के साथ जीना चाहिए.’
आपको गोमाता का श्राप ले डूबेगा, 2027 में आने का सपना मत देखिए- सीएम
सीएम ने सदन में विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि आप लोग गौ माता को धोखा दे सकते हैं तो किसको छोड़ेंगे. दूध पीकर गाय को सड़कों पर छोड़ देते थे, बुचड़खाने में दे देते हैं. आपको गोमाता का श्राप ले डूबेगा. इसलिए 2027 में आने का सपना मत देखिए क्योंकि आपका ये सपना सपना ही रहेगा. हमारी विरासत की झलक काशी और अयोध्या में देखने को मिल रही है. विंध्यवासिनी धाम और चित्रकूट में भी यही दिखाई देती है. मथुरा-वृंदावन की तो बात ही नहीं करेंगे, ये 2016 में ही कह चुके थे कि हम दुर्योधन का स्मारक बनाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें