जांजगीर-चाम्पा। जिले के नवागढ़ के मुड़पार गांव में राशन वितरण में 12 लाख 59 हजार की गड़बड़ी के मामले में पुलिस ने जयस्तम्भ स्वसहायता समूह की महिला अध्यक्ष और सचिव समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
दरअसल, मुड़पार गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी के मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की थी. ऑनलाइन एंट्री और टेबलेट वितरण में गड़बड़ी कर राशन सामग्री की राशि का गबन करने की शिकायत पर खाद्य विभाग के 2 फूड इंस्पेक्टर ने जांच की.
जांच में 72 क्विंटल चावल, 3 क्विंटल शक्कर, 3 क्विंटल नमक और 232 लीटर केरोसीन की अफरा-तफरी की बातें सामने आई. इसके बाद जांच प्रतिवेदन के बाद एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए, जिसके बाद नवागढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.
मामले में पुलिस ने जय स्तम्भ स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सुशीला खूंटे, सचिव सुशीला साहू समेत अध्यक्ष के पति बाबूलाल खूंटे, सचिव के पति अमरनाथ साहू और एक अन्य देवप्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन पांचों के द्वारा मिलकर राशन वितरण किया जा रहा था, गड़बड़ी में पांचों की भूमिका सामने आई है.