वास्तु शास्त्र में घर परिवार के लिए कुछ खास पौधों को बहुत ही भाग्यशाली बताया गया है. जिनसे सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. बाग-बगीचे, स्कूल में एक पौधा जरुर देखा होगा. मोरपंखी का पौधा जिसे बचपन में कई लोग विद्या बढ़ाने के लिए किताब के पन्नों में छिपाते थे. शास्त्रों में मोरपंखी पौधे को बहुत शुभ बताया गया है. मोरपंखी का पौधा जहां ईश्‍वर का प्रतीक माना जाता है वहीं इस पौधे को घर में उचित दिशा में लगाने से आपके घर पर भगवान की कृपा दृष्टि बनी रहती है तो वहीं मां लक्ष्‍मी भी आपसे प्रसन्‍न होती हैं. मोरपंख का संबंध भगवान कृष्‍ण से माना गया है, इसलिए मोरपंखी का पौधा भी ईश्‍वर का ही प्रतिनिधित्‍व करता है.

वास्‍तु में उत्‍तर और पूर्व दिशा को शुभ माना गया है. पूर्व दिशा का संबंध प्रत्‍यक्ष देवता भगवान सूर्य से होता है तो वहीं उत्‍तर में धन के देवता कुबेर जी और मां लक्ष्‍मी का वास माना जाता है. इसलिए इन दोनों दिशाओं में मोरपंखी का पौधा लगाना सबसे शुभ प्रभाव देने वाला हो सकता है. इससे आपके परिवार में धन-वैभव और सुख शांति सदैव बनी रहती है. वैसे आप चाहें तो इसे मुख्‍य द्वार के पास भी लगा सकते हैं, ताकि घर नेगेटिव एनर्जी न आ पाए. लेकिन ध्‍यान रखें कि इस पौधे के लिए सूर्य का प्रकाश जरूरी है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

मोरपंखी को घर में लगाने के फायदे

मोरपंखी का पौधा नेगेटिव एनर्जी को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ावा देता है. अगर आपके मन में किसी प्रकार का भय रहता है तो इस पौधे को जरूर लगाएं. इससे आपके मन को शांति मिलेगी.

मोरपंखी का पौधा मां लक्ष्‍मी को करता है आकर्षित

मोरपंखी का पौधा आर्थिक तंगी को दूर करने में बहुत ही असरदार माना जाता है. उत्‍तर दिशा में लगा मोरपंखी का पौधा मां लक्ष्‍मी को आकर्षित करता है और आर्थिक तंगी आपके घर से दूर रहती है. कर्ज उतारने में भी यहा पौधा मददगार होता है.

ग्रह दोष में भी मिलती है राहत

मोरपंखी का पौधा घर में लगाने से ग्रह दोष में भी राहत मिलती है. मोरपंखी का पौधा राहु से संबंधित सभी दोष दूर करने में काफी प्रभावशाली माना जाता है. माना जाता है कि इस पौधे के शुभ और सकारात्‍मक प्रभाव की वजह राहु के अशुभ प्रभाव बेअसर हो जाते हैं. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

तनाव और क्‍लेश को रखता है दूर

मोरपंखी का पौधा घर में लगाने से परिवार के लोग गृह क्‍लेश और तनाव से दूर रहते हैं. इस पौधे की हरियाली और सुंदरता तनाव को कम करने में मददगार मानी जाती है. इस पौधे से उत्‍पन्‍न होने वाली पॉजिटिव एनर्जी आपके घर को तनाव और क्‍लेश से दूर रखती है.

खुलते हैं उच्च शिक्षा के रास्ते

मोरपंखी के पौधे को घर में लगाने से परिवार के लोगों की बुद्धि तेज होती है. इससे बच्चों का दिमाग तेज चलने लगता है और उनका मन पढ़ाई में लगने लगता है. बच्चे परीक्षा में अव्वल आते हैं. इस पौधे को घर में लगाने से व्यक्ति को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर भी मिलते हैं.