नई दिल्ली। एयर इंडिया के न्यूयार्क-दिल्ली फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने अदालत में सुनवाई के दौरान उलटे पीड़ित महिला पर पेशाब करने का आरोप मढ़ दिया. शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा की कस्टडी की मांग की थी. इस पर सेशन कोर्ट ने फिर से मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सुनवाई के लिए भेज दिया है.

मिश्रा का चौंकाने वाला दावा सेशन कोर्ट की ओर से दिल्ली पुलिस की ओर से दायर एक आवेदन पर जारी नोटिस के जवाब में आया है. इसमें उनसे पूछताछ के लिए हिरासत में लेने का अनुरोध किया गया था. शंकर मिश्रा के वकील ने कहा कि शिकायतकर्ता महिला की सीट ब्लॉक कर दी गई थी. शंकर मिश्रा का वहां जाना संभव नहीं था. आरोप लगाने वाली महिला ने ही खुद पर पेशाब की थी. वह एक कथक डांसर हैं, 80% कथक डांसर्स को यह समस्या होती है.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि घटना की सीक्वेंसिंग करने के लिए पुलिस को आरोपी की कस्टडी की जरूरत है. लेकिन कोर्ट ने कस्टडी देने से मना कर दिया. इसके पहले 7 जनवरी को मजिस्ट्रेट ने मिश्रा की कस्टडी पुलिस को देने से मना करते हुए उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक