रायपुर। पेगासस जासूसी मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांच कमेटी बनाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बात सामने आई है कि पेगासस बनाने वाले कंपनी के लोग छत्तीसगढ़ आए थे और कुछ लोगों से मिले थे. भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को बताना चाहिए कि वे किनसे मिले थे और किस तरह की डील हुई थी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बयान बेमेतरा के टकसीवा रवाना होने से पहले दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ लोगों की जासूसी हुई है, इसकी जांच होनी चाहिए, यह प्रजातांत्रिक देश है. इस दौरान सीएम ने जांच कमेटी गठित की है.
भूपेश बघेल बोले कि वो (पेगासस) कह रहे हैं कि भारत सरकार को सेवाएं देते हैं. भारत सरकार को बताना चाहिए कि उनस डील हुई की नहीं हुई. मंत्रियों, विपक्ष के नेता और पत्रकारों की जासूसी करा रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी करा रहे हैं. आखिर उद्देश्य क्या था. ये तो पूरे देश को जानने का हक है, आखिर उनसे डील हुई की नहीं हुई. दूसरे देशों में जांच हो रही है, यहां क्यों नहीं होना चाहिए ये तो प्रजातांत्रिक देश है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय पेगासस के लोग छत्तीसगढ़ भी आए थे, हमने उसकी जांच शुरू की है. रमन सिंह जी को बताना चाहिए कि किससे डील हुई?
भाजपा सरकार के समय पेगासस के लोग छत्तीसगढ़ भी आए थे, हमने उसकी जाँच शुरू की है।
रमन सिंह जी को बताना चाहिए कि किससे डील हुई?
#Pegasus pic.twitter.com/sqpj9zLV3z
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 21, 2021
बता दें कि इजरायल के पेगासस (Pegasus) साप्टवेयर के जरिए फोन टैपिंग और जासूसी की रिपोर्ट आने के बाद बवाल मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट में कई वरिष्ठ पत्रकार और राजनेता के फोन टैपिंग का दावा किया गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है.
क्या है पेगासस सॉफ्टवेयर ?
पेगासस किसी के भी मोबाइल में उसकी मर्जी के बगैर उसे हैक कर लेता है. उसका मोबाइल कैमरा को भी हैक कर लेता है. उस सेलफोन के माइक्रोफोन को हैक कर लेता है. उसके सारे पासवर्ड, कॉन्टैक्ट लिस्ट को हैक कर लेता है. जो बात आप मोबाइल पर करते हैं या मोबाइल बंद भी हो, सभी जानकारियां जो कैमरा या माइक्रो फोन के माध्यम से सुनी जा सकती है, जो कि गैरकानूनी है. आपके मोबाइल को इस पेगासस सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है.
इसे भी पढ़े- पेगासस जासूसी मामला : मंत्री लखमा ने कहा- ‘भाजपा ने कराई थी जासूसी, छत्तीसगढ़ में भी’…
देखिए वीडियो-
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक