विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। मरवाही विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच गुरुवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के बेटे मोहनीश गुप्ता पर अपहरण का आरोप लगने के बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ था. लेकिन आज इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. आदिवासी महिला ने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है और पति को बताकर मोहनीश के साथ चले जाने की बात कही है.
आदिवासी महिला ने मरवाही थाने में दिए अपने बयान में कहा है कि ससुराल में उसके दोनों ससुर उसके साथ मारपीट करते थे. इस कारण वो अपने पति को बताकर मोहनीश गुप्ता के साथ चली गई थी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के बेटे मोहनीश गुप्ता और उसके बीच पहले से ही प्रेम संबंध था. मोहनीश ने महिला की माथे पर सिंदूर भरकर औपचारिक रूप से शादी भी कर ली है. अब महिला आगे भी उसी के साथ जीवन बिताएगी. जबकि कल पति ने एसपी से शिकायत करते हुए मोहनीश गुप्ता द्वारा शराब के नशे में पत्नी का अपहरण किए जाने और परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था.
इस मामले में मरवाही थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि पति की शिकायत पर पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्जकर जांच शुरू किया गया था. जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के बेटे मोहनीश गुप्ता और महिला का बयान लिया गया है. दोनों ने ही एक दूसरे से प्रेम संबंध होने की बात कबूल की है. साथ ही महिला ने अपनी मर्जी से उसके साथ जाने की बात स्वीकार की है. जिसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे पर अपहरण का आरोप, मामले में एसपी से हुई लिखित शिकायत
बता दें कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता का पुत्र मोहिनीश गुप्ता पहले से शादीशुदा है. वही कल शिकायत करने वाले युवक दुर्गेश करियाम के बारे में पुलिस ने किसी भी प्रकार की जानकारी ना होने की बात कही है. इसके साथ ही युवक से लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वो घर पर नहीं है और उसका मोबाइल भी बंद है.