विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी के पास से पीड़ित नाबालिग को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है.
पीड़िता के पिता ने पेंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि नाबालिग बेटी 16 नवंबर को करीब 8 बजे घर से कहीं चली गई है. आसपास और रिस्तेदारों से पता करने पर भी कहीं नहीं मिली. शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई. मामले की जांच के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि कोरबा जिले के पसान बस स्टैंड के पास एक नाबालिग लड़की और लड़का आए हुए है, जो पेंड्रा तरफ के हैं.
पेंड्रा पुलिस ने बिना देरी किए दबिश देकर अपहृत लड़की और आरोपी सोनू उर्फ चरकू कोल के पास पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग लड़की को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.