रिलेक्सो फुटवियर (Relaxo Footwear) शेयर के इनवेर्टर्स करोड़पति बन चुके हैं. कंपनी ने 23 साल बाद इसका रिटर्न दिया है. देश के सबसे बड़े फुटवियर निर्माता रिलेक्सो शानदार रिटर्नस है. 1 लाख को 55 करोड़ बनाने वाला रिलेक्सो फुटवियर (Relaxo Footwear) का पेनी स्टॉक है. यह देश की टॉप 500 सबसे वैल्युएबल कंपनियों में शुमार है.
शुरुआत के बाद से कंपनी अब तक तीन बोनस दे चुकी है. कंपनी की तरफ से बोनस शेयर मिलने पर सबसे ज्यादा उन निवेशकों को ही फायदा हुआ, जिन्होंने शुरू में ही इसमें निवेश किया था. रिलेक्सो फुटवियर्स का शेयर (Relaxo Share) गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स पर 1,023 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें – आज से शुरू होगा JIO का 5G बीटा ट्रायल, इन 4 शहरों में लॉन्च किया जाएगा सर्विस …
कंपनी की तरफ से पहली बार 8 दिसंबर 2000 को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए गए हैं. इसके साथ ही निवेशकों के 1,36,986 शेयर हो गए. इसके बाद कंपनी ने दूसरी बार 1 जुलाई 2015 को और तीसरी बार 26 जून 2019 को बोनस की घोषणा की है. इस बार के बोनस इश्यू से निवेशकों के पास कंपनी की शेयरधारिता और प्रतिशत दोनों में बदलाव आया.
इसे भी पढ़ें – कार लेने की सोच रहे तो रुकिए ! ये SUV देती हैं जबरदस्त माइलेज,1 लीटर में दौड़ेगी 28 KM…
इस बार 68,493 शेयर बढ़कर 5,47,944 हो गए. इससे कंपनी के निवेशकों को भारी फायदा हुआ. फिलहाल शेयर प्राइस के अनुसार 68,493 शेयर बढ़कर 5.48 लाख पर पहुंच गए है. 1024 रुपए के रेट से निवेशकों का निवेश बढ़कर 55 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक