Penny Stock upper circuit : शेयर बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन जारी है। इस बीच एक माइक्रोकैप कंपनी बोधि ट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड के शेयर्स में अपर सर्किट लग गया है। आपको बता दें कि यह पेनी स्टॉक पिछले एक साल से निगेटिव रिटर्न दे रहा है, लेकिन एक बार फिर बड़ी संख्या में खरीदारों ने इसमें एंट्री की है। 12 रु की कीमत वाले इस Penny Stock में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। ये स्टॉक अब तक निवेशकों को 650 प्रतिशत का मुनाफा दे चुका है।

शेयर्स में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट

सोमवार (6 जनवरी 2025) को बोधि ट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड (bodhi tree multimedia ltd) के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसने आज 11.92 रुपए के स्तर पर कारोबार शुरू किया। आपको बता दें कि इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने पांच साल की लंबी अवधि में अपने निवेशकों को भारी रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से इसमें गिरावट आ रही है।

एक साल से गिर रहा स्टॉक

बोधि ट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि निवेशकों को 6 महीने की अवधि में 15 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसके अलावा एक साल में इसमें 40 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इनवेस्टर्स को पांच साल की अवधि में 665 फीसदी का मुनाफा हुआ है। इस पेनी स्टॉक ने 52 हफ्तों का अपना उच्चतम स्तर 22.19 रुपए और 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 9.40 रुपए पर छुआ था। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 148.95 करोड़ रुपये है। इसका प्रॉफिट टू अर्निंग रेशियो (P/E) 70.11 है, जो इसके शेयर प्राइस के मुकाबले काफी ज्यादा है।