बहुबली के नाम से फेमस हुए प्रभास एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार भी उनकी प्रसिद्धि का कारण उनकी आने वाली नई फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) है, जिसमें प्रभास भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं. प्रभास ने इससे पहले कई सुपरहिट साउथ और तमिल फिल्में की हैं.

हाल ही में फिल्म ‘Adipurush‘ का टीजर रिलीज हुआ हैं. टीजर रिलीज होने के बाद से इसके लेकर जबरदस्त बज क्रिएट हो गया है. हालांकि टीजर के बाद से ही लोग इसे लेकर अपनी अलग-अलग ओपिनियन दे रहे हैं. ओपिनियन के साथी फिल्म का विरोध भी चालू होने लगा है. इस फिल्म को नए तरीके से बनाया गया है. बाहुबली की कॉपी करते हुए इसके साथ काफी महंगे और भव्य तरीके से बनाने की कोशिश की है, लेकिन इन सब में मेकर्स ने कई बड़ी-बड़ी गलतियां भी कर दी है. यही कारण है कि इस फिल्म का विरोध होने लगा है.

इसे भी पढ़ें – रुपए के मूल्य में ऐतिहासिक गिरावट, डॉलर के मुकाबले 82 रुपए से पार हुई कीमत…

कई लोग इन गलतियों को सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही कई हिंदूवादी संगठन ने भी इसका घोर विरोध करना शुरू कर दिया है. फिल्म में भगवान राम की भूमिका में नजर आते प्रभास ने खड़ाऊ की जगह जूती बनी हुई है, ऐसी कई गलतियां टीजर में देखने को मिली हैं.

इसे भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड पर 80 हजार खर्च करती है ये महिला, ‘शुगर बेबी’ के कारण बनी चर्चा का विषय, जानिए क्या है वजह …

बता दें कि 500 करोड़ के बजट में बनी Adipurush में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे है और इस रोल को प्ले करने के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए फीस वसूली है. फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में है. डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज की जाएगी. हालांकि, इस फिल्म का टीजर और उसमें दिखाए गए जबरदस्त VFX को देखने के लोगों ने इसका बायकॉट शुरू कर दिया है.