Bihar News: बिहार में कहीं बारिश देखने को मिल रही है, तो कहीं पसीने से लोग परेशान है. उमस भरी गर्मी का सितम राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार में उमस की वजह से गर्मी से बुरा हाल है. दूसरी ओर उत्तर पूर्वी बिहार का मौसम बारिश वाला देखने को मिल रहा है. इसका कारण ‘काल वैशाखी’ है.
वर्षा होने की संभावना
07 जिलों में आंशिक बादल, मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा शेष सभी 31 जिलों में उमस भरी गर्मी का सितम आज भी देखने को मिलने की संभावना है. तेज धूप सुबह से ही देखने को मिल रही है. 17 से 19 मई के दौरान बारिश की गतिविधियां पूरे बिहार में देखने को मिल सकती है.
आज का मौसम
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आज सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, और कटिहार में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. इन जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा बारिश होने की संभावना आज सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा और मधुबनी में भी है. शेष सभी जिलों का मौसम पूरी तरह से शुष्क और उमस भरी गर्मी वाला बनेगा.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें