कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार एक तरफ जहां धीमी होती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बावजूद लोग कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसकी एक तस्वीर जबलपुर में देखने को मिली. यहां लोगों को कोरोना से बिलकुल डर नहीं लग रहा है. इन तस्वीरों के देखकर आप खुद भी अंदाजा लगा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : कोरोना से हुई मौत पर पूर्व मंत्री का पीएम मोदी पर हमला, कहा- मनमोहन पर टिप्पणी करने वाला अब खुद गूंगा है

दरअसल मामला जबलपुर के कृषि उफज मंडी का है. जिले में कोरोना कर्फ्यू जारी है. हालांकि प्रशास ने सुबह 4.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छूट दे रखी है. इस दौरान उपज मंडी में हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जहां न तो लोगों के चेहरों पर मास्क था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन कर रहा था.

इसे भी पढ़ें : कोरोना का कहर : यहां 20 दिन के भीतर एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, शादी की खुशी बदली मातम में

हालांकि लोगों की जो लापरवाही सामने आ रही थी वो तो ठीक थी, लेकिन इस दौरान यहां कोरोना से बेपरवाह और लापरवाह प्रशासन भी नजर आ रहा था, जो इस भीड़ के आगे बेबस नजर आ रहे थे. लोगों और प्रशासन की ये लापरवाही खुद पर भारी पड़ सकती है. लेकिन लोग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : इंदौर में सख्त लॉकडाउन पर हाईकोर्ट ने जाहिर की नाराजगी, कहा- जारी करें संशोधित आदेश

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें