दिल्ली. वैसे दुनिया में लोगों का अंतिम संस्कार उनके मरने के बाद ही होता है लेकिन दक्षिण कोरिया में एक ऐसी जगह है जहां लोगों का जीते जी अंतिम संस्कार किया जाता है.

दक्षिण कोरिया के लोग जीते जी मौत का अनुभव करना चाहते हैं. उनको ये अनभव कराने में मदद करती है एक कंपनी. लोगों को मौत से पहले इसका अहसास कराने के लिए ह्योवोन हीलिंग सेंटर नाम की एक कंपनी काम कर रही है. इस सेंटर में अभी तक करीब 25 हजार लोग मौत का अहसास कर चुके हैं.

इस सेंटर में लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है. जिससे वह असलियत में मौत से पहले मौत का अनुभव करते हैं. इसके तहत लोगों को कफन ओढ़ाकर करीब 10 मिनट के लिए ताबूत में लिटा दिया जाता है. फिर उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाती है. लोगों का कहना है कि प्रक्रिया में जिस व्यक्ति को अपनी मौत का अहसास हो जाता है, उनके व्यवहार में काफी बदलाव आ जाता है.