दिल्ली. फेसबुक का खुमार भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. क्या आपने सपने भी ऐसा सोचा होगा कि फेसबुक के अकाउंट ब्लाक करने पर लोग कोर्ट में मुकदमा कर सकते हैं लेकिन इजराइल में लोगों ने ऐसा कारनामा भी कर दिखाया है.
लोगों की जासूसी करने के आरोप में फंसे पेगासस सॉफ्टवेयर बेचने वाली इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप के कर्मचारियों ने फेसबुक के खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट से अपील की है कि वह उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट अनब्लॉक कराये.
इन कर्मचारियों ने इजरायल के शहर तेल अवीव की एक अदालत में मुकदमा दायर कर अदालत से अपील की है कि वह फेसबुक को आदेश जारी कर उनके अकाउंट अनब्लॉक करने का आदेश दे. इन कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि फेसबुक ने मनमाने तरीके बिना किसी पूर्व जानकारी के उनके अकाउंट ब्लॉक कर अपने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है. गौरतलब है कि इस बारे में फेसबुक ने बकायदा बयान जारी कर कहा था कि वह वह एनएसओ ग्रुप और उसके कर्मचारियों को साइबर अटैक के लिए जिम्मेदार मानते हुए उनसे संबंधित सारे अकाउंट्स निष्क्रिय कर रहा है.