निशा मसीह, रायगढ़। रायगढ़ के होटल अंश में चल रहे मिलान फैशन एंड लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी के दूसरे दिन शहरवासियों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला. लोगों ने यहां से जमकर खरीदारी की. यहां एक ही जगह पर लोगों को मनमुताबिक डिजाइनर कपड़े और ज्वेलरी की ढेरों वरायटी मिल रही हैं. यहां एक-से-बढ़कर एक ड्रेसेज़ की बड़ी रेंज मौजूद है, जो लोगों को खूब लुभा रहे हैं.

इस प्रदर्शनी में 50 स्टॉल लगाए गए थे. जिसमें शानदार वेडिंग कलेक्शन भी मौजूद रहा. साथ-साथ खूबसूरत डिजाइनर ज्वेलरी लोगों के लिए उपलब्ध थी. ये रायगढ़ में इस तरह की पहली बड़ी फैशन प्रदर्शनी है, जिसे पीवीआर के द्वारा लॉन्च किया गया. इसे लोगों की काफी सराहना मिली.

वहीं इस फैशन एग्जीबिशन में शामिल हुए डिजाइनर्स ने कहा कि वे पहली बार यहां आए हैं और लोगों के रिस्पॉन्स को देखकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने उम्मीद से बढ़कर खरीदारी की है. वहीं यहां आए कस्टमर्स खासतौर पर महिलाओं ने कहा कि एक ही छत के नीचे कपड़ों और ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन उन्होंने पहली अपने ही शहर में बार देखा है.

इस फैशन प्रदर्शनी में आसपास के राज्य के लोगों ने भी जमकर शॉपिंग की. वहीं मिलान फ़ैशन की संचालिका कविता सेठिया ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यहां जो भी आया है, वो बिना कुछ खरीदे वापस नहीं गया है, इससे इस बात का अंदाजा लगया जा सकता है कि लोगों को यहां रखा कलेक्शन कितना पसंद आया है. उन्होंने कहा कि आगे भी वे यहां जरूर अपनी प्रदर्शनी लगाएंगी. इस प्रदर्शनी में लल्लूराम डॉट कॉम और स्वराज एक्सप्रेस मीडिया पार्टनर हैं.